15°C New York
July 3, 2025
आपस में दो बाइक टकराई – पांच लोग हुए चोटिल
छिंदवाड़ा

आपस में दो बाइक टकराई – पांच लोग हुए चोटिल

CCN
Nov 5, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदी/ बिजोरी पठार में हुआ सड़क हादसा पांच लोग हुए चोटिल के बिजोरीपठार के आगे गुलाई में दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए जिसमें एक बाइक में दो लोग सवार थे जो कुमड़ी निवासी थे जो अपने घर कुमडी से आमाकोल जा रही थे दूसरी बाइक चालक निवासी बाबई पठार जो कासरपानी से अपने घर बाबई पठार जा रहे थे जिसमें तीन लोग सवार थे जिसमें दो बच्चे भी थे कासरपानी के पास गुलाई में दोनों बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें दोनो बाईक सवार सभी पांच लोग चोटिल हो गए।

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट…