दीपक घोरसे कांगे्रस सेवादल यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष
एवं आई.टी.सेल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष घोषित
हेमबाबू सिंह राजपूत महिला कांगे्रस सेवादल प्रभारी नियुक्त
छिन्दवाड़ा:- जिला कांगे्रस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया आज कांगे्रस सेवादल कार्यालय में जिला कांगे्रस सेवादल बोर्ड समिति की बैठक सम्पन्न हुयी ,जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लिया गया जिसमें दीपक घोरसे को कांगे्रस सेवादल यंग ब्रिगेड का नगर अध्यक्ष एवं जिला आई.टी.सेल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं हेमबाबू सिंह राजपूत को महिला कांगे्रस सेवादल का प्रभारी नियुक्त किया गया ,साथ ही आगामी अगस्त माह में किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी गयी जिसमें 26 जुलाई कारगिल दिवस ,27 जुलाई डाॅ.अब्दुल कलाम को पुण्यतिथि,28 जुलाई को प्राकृतिक संरक्षण दिवस ,31 जुलाई को मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि,
1 अगस्त लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि , 5 अगस्त को जिला कांगे्रस सेवादल की बैठक ,6 अगस्त राकेश मरकाम के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा जायेगा । 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन ,11 अगस्त नगर कांगे्रस सेवादल की बैठक ,13अगस्त को खुदीराम बोस की पुण्यतिथि, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस ,20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती के अवसर पर शांति काॅलोनी में वृक्षारोपण ,26 अगस्त को भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती एवं ,29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस का आयोजन कांगे्रस सेवादल द्वारा किया जायेगा। बोर्ड समिति की बैठक में मिलिन्द नाडकर ,राकेश मरकाम , कमल राय, कमल मदान ,कमलेश पाल ,वजीर खान ,दीपक वाजपेयी ,हेमबाबू सिंह राजपूत ,लवकेश यादव ,कन्हैया सिमोनिया ,नफीस कश्मीरी ,संजय पाण्डेय ,दिनेश डेहरिया ,पंचम अमरोदे ,दीपक घोरसे उपस्थित रहे।
कांगे्रस सेवादल द्वारा शहीद ए.एस.आई.देवचंद नागले को श्रद्धांजलि दी गयी
छिन्दवाड़ा:- जिला कांगे्रस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि स्थानीय स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक कांगे्रस सेवादल ने ए.एस.आई.देवचंद नागले के छायाचित्र पर माल्यार्पण व कैंडल जलाकर एवं दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।