खराब पानी निकलने से ग्रामीणों के द्वारा हैंड पप्प बंद किया गया लेकिन वही पीएचई के द्वारा खराब पानी को आंगनवाड़ी के लिए मोटर लगाकर सप्लाई मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

मामला जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी का

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिंडोरी/जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी में हैंड पप्प से खराब पानी निकलने के कारण से ग्रामीणों द्वारा बंद करवाया गया था जिसको पीएचई के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में सप्लाई चालू किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जताते हुए कि उस हेड पंप्प से खराब पानी निकलने के कारण बंद करवाया गया था लेकिन वही पीएचई के द्वारा मोटर फिटिंग कर आंगनवाड़ी केंद्र किसलपुरी में सप्लाई चालू किया गया जिससे नाराज ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए की मांग की है कि आंगनवाड़ी भवन में दूसरी जगह से सप्लाई चालू करवाया जाए क्योंकि मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ना करें देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा क्या ठोस कदम उठाते हैं

ग्रामीणों का कहना है

पंचायत भवन के पास जिस नल को यह बोलकर बन्द करा दिया गया था कि यह पानी पीने योग्य नही है खराब पानी है, उस हैंड पम्प में आज मोटर लगाकरआंगनवाड़ी में में पानी सप्लाई के लिए जोड़ दिया गया , मतलब जिस पानी को ग्रामीणों के इस्तेमाल के लिए मना कर दिया गया था उस पानी को अब आंगनवाड़ी में जाने वाले मासूम बच्चे पियेंगे, मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ,,