गढ़ में महाराजा शंकरशाह एवं कुॅवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस संपन्न

CCN/कॉर्नसिटी

छिन्दवाड़ा:- आदिवासी सांस्कृतिक पुरातत्व धरोहर विकास देवगढ़ किला समिति छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष संजीव शाह परतेती ने बताया है कि दिनांक 26 सितम्बर 2021 दिन रविवार को देवगढ़ तहसील मोहखेड़, जिला छिन्दवाड़ा में शंकरशाह, रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्रातः पड़ापेन पूजन एवं महापूजन अर्चना पश्चात दोपहर 3 बजे कार्यक्रम स्थल से विशाल वाहन रैली निकाली गयी, जो संपूर्ण देवगढ़ में निकाली गयी एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस गु्रप रानी दुर्गावती महाराष्ट्र के द्वारा नृत्य कलाकार गोंडी गायन गीत का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठा. प्रहलाद सिंग कुसरे, गोंडवाना महासभा जिलाध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बटटी,  देवी रावण प्रदेश प्रवक्ता, व नीलेश उइके पांढुर्णा विधायक, पूर्व विधायक जतन उइके, महेन्द्र परतेती एवं गोंडी प्रवचन 750 धनवंतरी लिंगोदादा जी साजबा दरबार गायक कलाकार – दिनेश कुमार वाडिवा, गोंडी गायक डी.एस. उइके गायक पटपड़ा ,विशाल ककोड़िया गायक सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।