जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने स्वयं के खर्च पर जिले में पौष्टिक पोषण आहार किट पहुंचाई है, जिसका वितरण लगातार गांव में किया जा रहा है।
छिंदवाड़ा:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने स्वयं के खर्च पर जिले में पौष्टिक पोषण आहार किट पहुंचाई है, जिसका वितरण लगातार गांव में किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला महिला कांग्रेस ने सांसद के निर्देश पर कुपोषित बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई पौष्टिक पोषण आहार किट का जिला मुख्यालय से लगे पांच गांवों में वितरण किया है।
जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी ने बताया कि सांसद नकुलनाथ को जिले में बढ़ते कुपोषित बच्चों की जानकारी मिलते ही प्राथमिकता से हजारों की संख्या में विभिन्न प्रकार के अनाजों की मिश्रण किट तैयार करवाई थी। पौष्टिक आहार किट के वितरण की जिम्मेदारी जिला महिला कांग्रेस को सौंपी गई। सबसे पहले किट का वितरण आदिवासी अंचल के गरीब और जरुरतमंद परिवार के बीच किया गया, क्योंकि यहां इसकी अधिक आवश्यकता थी। शुक्रवार को महिला कांग्रेस की सदस्यों ने ग्राम सोमाढ़ाना, गांगीवाड़ा, पोआमा, परतला एवं काराबोह में गरीब परिवारों में किट का वितरण किया। सांसद नकुलनाथ का लक्ष्य है कि पौष्टिक भोजन के अभाव में कोई भी गरीब बच्चा कुपोषण का शिकार न हो। नाथ परिवार द्वारा कुपोषित बच्चों को स्वस्थ और सेहतमंद बनाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। किट वितरण करते समय कहकंशा खानम, संगीता ठाकुर, संगीता परतेती, भगवानदास सूर्यवंशी एवं अरुण डेहरिया सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।