डीएफओ के निर्देशन मे हुई ताबडतोड कार्यवाही वन क्षेत्र मे पकडे 5 ट्रैक्टर

तामिया रेंज के श्रीझौंत बीट मे अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते 5 वाहन पकडाये
छिंदवाडा/तामिया – तामिया में रेत माफियायो के हौंसले लगातार बुलंद है तामिया मे खनिज पुलिस राजस्व की मिलिभगत से चल रहे अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर वन विभाग मुस्तैद हो गया है | वन विभाग ने बीते दिनो शिकारियो की घर पकड के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया है | तामिया के वन क्षेत्र मे परासिया सहित अन्य स्थानो के बीते कई दिनो से रेत चोर सक्रिय है | मुखबिर की सूचना पर डीएफओ आलोक पाठक के निर्देशन में रविवार की सुबह तामिया रेंजर हिमांशु विश्वकर्मा सहित वन अमले ने वन क्षेत्र श्रीझौंत बीट 5 ट्रैक्टर पकडे | वन क्षेत्र मे अवैध रेत उत्खनन करने एक ट्रैक्टर होने की सूचना पर गये वन अमला जब पहुचा तो श्रीझौंत के कक्ष क्रमांक पी 203 में पांच ट्रैक्टर देखकर चौंक गया इनमे से दो भरे और तीन खाली थे | तामिया रेंजर सहित वन अमले ने 5 ट्रैक्टर जब्त कर कुआबादला वन चौकी मे खडे कराये | तामिया वन परिक्षेत्र के श्रीझौंत बीट में पकडे गये ट्रैक्टर वाहन मे आशीष कवरेती ट्रैकटर वाहन क्रमांक एमपी 28 एडी 3991, मुकेश वर्मा परासिया के दो ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 एसी 3040, एमपी 28 एए 9865, भूषण सूर्यवंशी एमपी 28 एडी 3589, जगमंगल मरकाम का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 एडी 4960 पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है |

तामिया से आकाश मंडराह की रिपोर्ट