
नगर युवक कांग्रेस ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली अर्पित की
CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाड़ा – आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में बड़वन स्थित नगर युवा कार्यालय में अध्यक्ष विक्रम साहू सहित समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा महात्मा गांधी जी के छायाचित्र मंे माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गई एवम् उनके आदर्शो व सिद्धांतो का अनुसरण करने का प्रण लिया । इसी के साथ युवा कांगे्रस के सक्रिय कार्यकर्ता अमन यादव को उनकी संगठन के प्रति लगन और सक्रियता को देखते हुये माननीय कमलनाथ जी एवं नकुलनाथ जी एवं सभी सभी वरिष्ठ नेताओं के आदेशानुसार अमन यादव को वार्ड नंबर 41 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । सभी वरिष्ठजनों ने अमन को बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद बक्षी, युवा कांगे्रस अध्यक्ष विक्रमा साहू, आशीष साहू, युवा कांग्रेस समन्वयक सिद्धांत थनेसर, प्रणीत अल्डक, महामंत्री शुभम वर्मा, दीपू राय, मिंटू वस्त्राणे, भारत भोंगड़े, रोहित साहू, प्रणय काटोलकर, गौरव, अजय मेहता, वेदांत, प्रतीक साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।