15°C New York
April 19, 2025
फसलों को निगल गया डैम का पानी
छिंदवाड़ा

फसलों को निगल गया डैम का पानी

CCN
Sep 15, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

मोहखेड़ विकासखंड के गोरखपुर अंजनी इलाके में भारी बारिश के चलते जलाशय का पानी खेतों में पहुंच गया है। किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गई । कुएं ,बोरवेल, मोटर पंप भी डूब गए । हिवरा वासुदेव- गोरखपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

छिन्दवाड़ा/ मोहखेड़ :-  मोहखेड़ विकासखंड के गोरखपुर अंजनी इलाके में भारी बारिश के चलते जलाशय का पानी खेतों में पहुंच गया है। इससे किसानों की फसलों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि जलाशय का पानी खेतों में भर जाने से खड़ी फसल नष्ट हो गई । किसानों के कुएं ,बोरवेल, मोटर पंप भी डूब गए । उमरानाला को जाने वाला हिवरा वासुदेव- गोरखपुर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।उन्होंने जलाशय का पुन: सर्वे करा वर्तमान में नष्ट हुई फसल के मुआवजा के साथ डूब क्षेत्र में आई नई भूमि का भी मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय दिया जाए।इन मांगों को लेकर भाजपा मंडल मोहखेड के अध्यक्ष सदन साहू ,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन गिरिराज घटकरें, जिप सदस्य मदन साहू जी,सुरेश चरपे ,गणेश डोंगरे ,गोरखपुर सरपंच डोमा कड़वे,पन्नालाल डोंगरे,सेवाराम चौधरी,पंजाबराव पराडक़र,संपत चौधरी,शांताराम खापरे,मधुकर पाठे,घनश्याम डोंगरे रमेश खापरे सहित क्षेत्र के किसान एवं भाजपा नेता उपस्थित रहे।