CCN/कॉर्नसिटी
जिले के युवा सांसद नकुलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों हजारों छात्र-छत्राएं अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं।
छिंदवाड़ा:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों हजारों छात्र-छत्राएं अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। फीस जमा नहीं होने के कारण पढ़ाई अधूरी छोडऩे का मलाल अब किसी के दिल में नहीं है। एक बार फिर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की फीस के चैक राजीव भवन से वितरित किए गए हैं।
नाथ परिवार गरीब, किसान, मजदूर और तमाम आपदाओं में पीडि़त व जरुरतमंदों की हमेशा सहायता करते हैं। उन्होंने जिले के आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई का भी जिम्मा उठाया है। अब तक हजारों निर्धन छात्र-छात्राओं को नकुलनाथ एवं कमलनाथ ने व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक सहायता दी जिससे उन्होंने अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखी है। लगभग हर माह सैकड़ों छात्र-छात्राओं की फीस अदा करने के इस क्रम में शुक्रवार को स्थानीय राजीव भवन में नकुलनाथ एवं कमलनाथ की ओर से और 50 छात्रों को कुल 5 लाख 23 हजार 500 रुपए के चैक वितरित किए हैं। निर्धन छात्र जो स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और आर्थिक परेशानियों के चलते फीस नहीं चुका पा रहे, ऐसे छात्र-छात्राओं को नकुल-कमलनाथ की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में लम्बित फीस के चैक प्रदान किए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद को दिया ध्यन्यवाद
चैक जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के हाथों वितरित किए गए। इस अवसर पर ओक्टे ने कहा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद करते हैं। आप सभी को जो मदद मिली है वह उन्होंने अपने निजी तौर पर की है। आप लोगों का भी प्यार और विश्वास इसी तरह हमें मिलता रहे यही उम्मीद करते हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नकुलनाथ एवं कमलनाथ को धन्यवाद दिया। चैक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पप्पू यादव, फिरोज खान, नरेश साहू, कमल राय, दशरथ उइके सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।