रोको-टोको अभियान के तहत मास्क न पहनने वालों के विरूध्द की गई कार्यवाई

CCN/डिंडोरी – ब्योरो रिपोर्ट

डिंडौरी/ कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देषन में एसडीएम डिंडौरी महेष मण्डलोई ने नगर पंचायत डिंडौरी में रोको-टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क पहने घूमने वाले 59 व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। प्रत्येक व्यक्ति से 100-100 रूपए के हिसाब से 5 हजार 900 रूपए वसूले गए। एसडीएम डिंडौरी मण्डलोई के द्वारा इस अवसर पर मास्क का वितरण भी किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क न पहनकर घूमने वाले व्यक्त्यिं को हमेषा मास्क पहनने की समझाईस दी गई। एडीएम डिंडौरी मण्डलोई ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू है। प्रत्येक व्यक्ति को हमेषा मास्क पहनना और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। बिना मास्क पहनें घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यक्त्यिं को मास्क पहनना जरूरी है, इसलिए सभी लोग मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।