कॉर्न सिटी, जुन्नारदेव
जुन्नारदेव । जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरवानी में विद्युत विभाग की तानाशाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है 2 महीने से बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसान अपनी फसल से पहले ही हाथ धो चुके हैं अब बच्चों को भी अपने भविष्य से हाथ धुलाने के लिए मजबूर कर रहा विद्युत विभाग, ग्राम खैरवानी के पोटिया ढाना में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग डेढ़ दो महीने से बार-बार ट्रांसफार्मर के खराब होने से फसल में सिंचाई नहीं हो पाने के कारण फसल खराब हो चुकी है ग्राम के असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रांसफार्मर में की गई खराबी एवं अन्य कार्य के लिए ग्रामीणों के द्वारा चंदा करके भी पैसा तथाकथित किसान मदन यदुवंशी को दिया गया उसके बाद भी ट्रांसफार्मर में निरंतर विभाग की लापरवाही से अन्य खराबी होने से अब किसान अपनी फसल से हाथ धो चुके हैं अब बारी उनके बच्चों के भविष्य की है क्योंकि 10वीं और 12वीं के एग्जाम की है क्योंकि 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं मोहल्ले में लाइट ना होने से 40 घरों की बिजली बंद है जिसमें 10वीं 12वीं के एग्जाम देने वाले आठ से 10 बच्चे पढ़ाई संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं इन समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम साहब सहित अन्य विभागों में ज्ञापन और शिकायत की है किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने मदन यदुवंशी एवं विद्युत विभाग की मिलीभगत की शिकायत सो नंबर पर भी की थी एवं आदिवासियों ने थाने में भी जातिगत गाली देने एवं धमकी देने की शिकायत की है किंतु कोई कार्रवाई नहीं होना अब किसान एवं उनके बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन रहा है अब किसान और उनके बच्चे भगवान भरोसे है कि हे भगवान कहीं से उजाला और बिजली आ जाए तो बच्चे पढ़ ले और फसलों को पानी मिल जाए।