CCN/कॉर्न सिटी
छिंदवाड़ा – विगत दिनों छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लाक के कुछ सचिवों द्वारा झूठी शिकायत करते हुए जिले के पत्रकार राजेन्द्र गोनेकर, रंजीत पासवान, अमन डेहरिया के नाम पर तामिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । जिसका पत्रकार बंधु खंडन करते हुये पुरजोर विरोध कर रहे हैं एवं हम पत्रकारों की बात आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं, यह कि हम आवेदकगण भिन्न-भिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधिगण हैं, हम पत्रकारों को चैथा स्तंभ माना जाता है, क्योंकि पत्रकारगण भी समाज में घटित घटनाओं को समाज में अच्छाई और बुराईयों को प्रकाशित कर जनता तक पहुॅचाने का काम करते हैं । जिले में शासकीय योजनाओं के संचालन में कुछ सरपंच, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की मिली भगत से लाखों करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया जाता है जिसकी शिकायत ग्रामवासी अन्य माध्यमों से जानकारी मिलने पर इसकी रोकथाम हेतु विरोध एवं समाचार पत्रों में प्रकाशन किया जाता है । विगत् दिनों ग्राम पंचायत बोहनाखैरी मंे सहायक सचिव एवं समन्वयक की मिलीभगत से 23 लोगों को जिन्दा मारकर शासकीय योजना का लाभ सचिव द्वारा दिया गया । जबकि हम पत्रकार बंधु या ग्रामवासी सतर्क या जागरूक नहीं होते तो यह भ्रष्टाचार उजागर नहीं हो पाता । समाज में हो रहे ऐसे भ्रष्टाचार को रोकने के लिये किसी न किसी व्यक्ति को आगे आना होगा । यदि समाज का चैथा स्तंभ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आता है, जो कि वास्तव में पत्रकारों द्वारा चाही गई जानकारी में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है, इस भ्रष्टाचार को उजागर हुआ देखकर भ्रष्ट सचिवों द्वारा गलत आरोप लगाते हुये आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि हम लोग इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चाही गई जानकारी की जांच सक्षम अधिकारी से कर उनका प्रकाशन सभी समाचार पत्रों में भी किया जावे ताकि भ्रष्टाचार की जानकारी आम जन तक पहुॅच सके ।