स्कूल संचालकों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस को लेकर एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा – पी.जी. कालेज अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने बताया कि जिला एन.एस.यू.आई. कार्यवाहक अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में आज शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर उन्हे अवगत कराया कि  विगत् 2 वर्षो से कोविड-19 महामारी के चलते समस्त अशासकीय शालायें बंद हैं,  और प्रदेश शासन द्वारा सभी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि अभिभावकों से सिर्फ  टयूशन फीस ही ली जाये परंतु छिंदवाड़ा में स्कूल संचालकों विशेषकर सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा संचालित  शालाओं में टयूशन फीस के नाम पर मनमानी राशि वसूल की जा रही है, अन्यथा आॅन लाईन क्लास बंद करने की धमकी दी जा रही है, जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है, क्योंकि वैसे ही लगातार 2 वर्षो से लाॅक डाउन के चलते लोगों के काम धंधे बंद पड़े हुये हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इन स्कूल संचालक द्वारा बच्चों कोे बिना पढ़ाये ही पूरे वर्ष की मनमानी फीस वसूली जा रही है, जिसका एन.एस.यू.आई. विरोध करती है । एन.एस.यू.आई. ने मांग की है कि ऐसी संस्थाओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाकर इनकी मान्यता रद्द की जावे । अन्यथा एन.एस.यू.आई. द्वारा संपूर्ण जिले में स्कूलों के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी । इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. निहाल सक्सेना, ब्लाक आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेन्द्र सरेयाम, ब्लाक उपाध्यक्ष बंटी पटेल, सागर माहोरे, राजा धुर्वे, अरविन्द धुर्वे, हर्षद साहू, रंजीत उइके, राहुल प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।