स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में करबला चौक स्थित न्यू युवा परिवर्तन कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रमुख धर्मों के धर्म गुरु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर श्री संदीप ढोले (MBBS, MD) भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्वतंत्रता दिवस के समारोह में *क्रिश्चन पादरी, पंडित जी, गुरुद्वारा प्रमुख और मौलाना साहब* सभी ने मिल जुलकर अनेकता में एकता का संदेश दिया और कहा कि लाखों कुर्बानियां देकर मिली आज़ादी की हमें कद्र करना चाहिए और देश के सभी नागरिकों को आपस में मिल जुलकर सशक्त भारत बनाने हेतू अपना हर संभव प्रयास करना चाहिए।