106 कराते खिलाड़ियों को मिले कराटे बेल्ट ।

छिन्दवाड़ा:- स्थानीय ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड छिंदवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा व सेल्फ डिफेंस स्कूल आफ इंडियन कराते के संयुक्त तत्वाधान में कराते खिलाड़ियों की कराते बेल्ट परीछा म.प्र. कराते प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह तोमर  के कुशल मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविंद्र जायसवाल , सहायक प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट कोच कविता थापा, मोनिका मालवी , प्रज्ञा सोनी, शालिनी परतेती, कनक पवार वंशिका सोनी, द्वारा ली गई , जिसमेें 106 कराते खिलाड़ियों ने कराते परीक्षा में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए यलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट प्राप्त किया। इस अवसर पर डीएसओ खेल अधिकारी रामराव नागलेजी, कराते संघ के सचिव ओमकार मोहबे, कोषाध्यक्ष हनुमान तिवारी, प्रशिक्षक रविंद्र कुमार जायसवाल, कविता थापा, मोनिका मालवी ने बेल्ट प्राप्त खिलाड़ियोंको बधाई दी।