15°C New York
April 19, 2025

लोकमान्य तिलक युग पुरूष थे -कपाले

छिन्दवाड़ा:- जिला कांगे्रस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि स्थानीय कांगे्रस सेवादल कार्यालय में लोकमान्य तिलक जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर कपाले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये बताया कि लोकमान्य तिलक जी कांगे्रस के ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा स्वीकार करने की मांग की थी और स्वदेशी आंदोलन का खूब प्रचार किया था एवं विदेशी वस्तु का बहिष्कार करने वाले कांगे्रस के पहले नेता थे। स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार और मैं इसे लेकर रहंूगा । ऐसे महान नेता लोकमान्य तिलक जी को भले ही आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके आदर्श एवं विचार हमेशा हमारे लिये जीवित रहेंगे। इस श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के निम्न पदाघिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर राकेश मरकाम ,रमाकांत सातनकर ,अखिलेश पवार ,ईश्वरदीप मरावी ,विनोद चैरे,
सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

कांगे्रस सेवादल द्वारा सवा घंटे का अखण्ड हरिनाम सप्ताह

का आयोजन नोनिया करबल में आयोजित
छिन्दवाड़ा:- कांगे्रस सेवादल के वार्ड नं.40 के अध्यक्ष जितेन्द्र सेमेकार ने बताया कि नोनियाा करबल खेड़ापति मंदिर में सवा घंटे का अखण्ड हरिनाम सप्ताह कीर्तन का आयोजन किया गया हैं। जो दिनांक 02 अगस्त 2021 दिन सोमवार से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा एवं लाही महाप्रसाद (प्रीतिभोज ) दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम स्थल खेड़ापति माता मंदिर नोनिया करबल माली मोहल्ला वार्ड नं.40 में आयोजन किया गया हैं। इसमें सभी को आमंत्रित किया गया हैं।