CCN/डेस्क
5 गुमशुदा बच्चों को ,पुलिस ढूंढ ले आई
3 साल पहले परिजनों ने लिखाई थी ,थाने में गुमशुदगी हो जाने की रिपोर्ट
डिंडोरी /- जिले के शाहपुरा थाना द्वारा लगातार गुमशुदा बच्ची बच्चों को तलाश में शाहपुरा पुलिस ने सफलता पाई ।.
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम बालक बालिकाओं की दस्त्याबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी एवं एसडीओपी शाहपुरा की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया सहत पुलिस 5 बच्चों को उनके पिछड़े परिवार से मिलाने में सफलता पाई प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी, उसके मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गुजरात ,अनूपपुर में उसकी तलाश की गई थी उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घूमने निकली थी जिसके बाद मजदूर कर गुजर बसर करने लगा थाना प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार एक अन्य मामले में बालिकाएं घर से निकली थी। घर न लौटने पर आपहरण का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी मुखबिर से पता चला कि किशोरी सागर ,दमोह, जबलपुर , भोपाल में दबिश देकर किशोरी को दस्तयाब,किया गया किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया है किशोरी व किशोर की दस्तयाब,मैं शाहपुरा थाना प्रभारी द्वारा तीन नाबालिगों को भोपाल सागर दमोह जबलपुर से लाया जा कर दस्तयब परिजनों को सुपुर्द किया गया साथ ही तीन युवतियों को गुजरात अनूपपुर से दस्तयब,कर परिजनों को सूचित किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश दहिया उनि प्रशसा टाडिया सउनि दामोदर राव ,चंद्रशेखर चौबे प्रधान आरक्षक बृजेश तेकाम अभिमन्यु बर्मन अशिता आरक्षक आदित्य शुक्ला श्याम तिवारी की मुख्य भूमिका रही
डिंडोरी से चंद्रिका यादव की , रिपोर्ट