5 कराटे खिलाड़ियों को मिले ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री सर्टिफिकेट

छिंदवाड़ा। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ब्लैक बेल्ट कराटे खिलाड़ियों की परीक्षा ली गई जिसमें छिंदवाड़ा जिले से पांच कराटे खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री ( 1st शोदान )से सम्मानित किया गया जिसमें छिंदवाड़ा जिले से कनक पवार , प्रज्ञा सोनी, आन्या सोनी अथर्व सोनी ,भावित जैन शामिल है , इस अवसर पर मध्य प्रदेश कराते प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर कराटे खिलाड़ियों के सभी पेरेंट्स नरेंद्र पवार, श्याम कुमार सोनी, अजय कुमार सोनी , पंकज जैन , कराटे प्रशिक्षक रविंद्र कुमार जायसवाल कविता थापा ,मोनिका मालवी , शिखा मालवी, ने सभी कराते खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।