बजरंग दल छिंदवाड़ा के बजरंगी अयोध्या में

बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी के नेतृत्व में राम सेवा करने पहुंचे अयोध्या धाम

छिंदवाडा । पूरे भारत मे उत्साह और उमंग है वही छिंदवाड़ा क्यो पीछे रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को महाकौशल प्रांत के जिला छिंदवाड़ा वासियों ने भी पूरे उमंग उत्साह से दीपावली के रूप में मनाया ,जिले के प्रत्येक गाँव में रामभक्ति की गूंज सुनाई दी शहर के साथ साथ गाँव प्रत्येक घर परिवार में उत्साह और दिवाली जैसा माहौल रहा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अभियान में समाज के प्रत्येक परिवार तक निमंत्रण पहुचाया संगठन द्वारा तय कार्यक्रमो को पूर्ण कर इस निमंत्रण महाअभियान में अपनी सेवा देने के बाद आज सुबह अयोध्या जी भगवान राम के मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों रामभक्त की,और प्रभू श्री राम जी की सेवा करने रवाना हुए है छिंदवाड़ा जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी के नेतृत्व में 20 बजरंगियों का पहला जत्था आज सुबह रवाना हुआ,

रेलवे स्टेशन पर तिलक कर पुष्प हार पहनाकर बजरंगियों का किया स्वागत

विश्व हिन्दू परिषद के माननीय जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह  विभाग सेवा प्रमुख अभिषेक वैष्णव जी,रमेश चंद्रवंशी जिला विशेष संपर्क प्रमुख,हनुमान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष टीनू मालवीय, वार्ड no 42 के पार्षद संदीप चौहान  ,राहुल जी,अभय ,अंशुल  ,सबरेंद्र  ने अयोध्या जाने वाले बजरंग दल के पदाधिकारियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प माल पहनाक स्वागत किया।

चूंकि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्रीय नेतृत्व के तय आयोजनों के अनुरूप महाकौशल प्रांत के आदेशानुसार प्रत्येक जिले से राम सेवा करने जिला प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जाना था इसी योजना को पूर्ण करने आज सुबह छिंदवाड़ा से अयोध्या के लिए रवाना हुए बजरंगीयो में *विभाग सह मंत्री ऋषि राज बैश ,विभाग सह संयोजक उज्ज्वल पटेलजी,छिंदवाड़ा विहीप जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी जी, जिला बलोपासना प्रमुख रूपेश लांझिवार,जिला सह संयोजक आकाश पवार,जिला सुरक्षा प्रमुख आकाश कहार, अंशुल यादव,आशीष सिंगारे, अर्जुन कहार, अंकित कहार, रूपेश कहार, आकाश राजपूत,राजा पटेल,विष्णु चिचलवार,युवराज विश्वकर्मा, अनिल चौधरी,संतोष गोयरे* मुख्य रूप से अयोध्या रवाना हुए।