गड्ढे में गिरी बैलगाड़ी 2 की मौके में मौत 3 गंभीर*

निर्माणधीन पुल के गड्ढे में गिरी बैलगाड़ी 2 की मौके में मौत 3 गंभीर

100 डायल की मदद से 3 घायलों को किया गया छिन्दवाड़ा रेफर

*शादी समारोह में बैलगाड़ी से जा रहे थे ग्रामीण*

*पुल निर्माण में RES की बड़ी लापरवाही*

छिन्दवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड की माहुलझिर थाना अंतर्गत रानीकछार में RES के निर्माणधीन पुल के 15 फिट गड्ढे में बैलगाड़ी गिरने से एक बेल सहित 2 व्यक्ति की मौके में मौत हो गई वही तीन गंभीर घायलों को 100 डायल की मदद से छिन्दवाड़ा रेफर कर दिया गया है ।कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर एफ आर बी 22 मोके में पहुची तत्काल तीन घायलों को तामिया हॉस्पिटल पहुचाया गया जहाँ से छिन्दवाड़ा रेफर कर दिया गया है वही शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुल निर्माण में RES के हेमंत पिल्ले इंजीनियर की बड़ी लापरवाही सामने आई है पुल निर्माण में किसी भी प्रकार के संकेतन बोर्ड नही लगाए गए है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*