लोकेशन जुन्नारदेव छिंदवाड़ा
चार बिंदुओं पर मेट महसंघ ने ज्ञापन सौंपा
जुन्नारदेव,संवाददाता सोनू उईके
CCN जुन्नारदेव आज जनपद पंचायत कार्यालय में जुन्नारदेव की समस्त 97 ग्राम पंचायतों के मेंट एकजुट होकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए आवाज उठाई और सीईओ को मांग पत्र सौंपा। जिसमें शासन द्वारा हर पंचायतों में महिला मेट की नियुक्ति की जा रही है। लेकिन पूर्व से कार्यरत मेट को यथावत रखने व
जिन पंचायतों में पहले से मेट नियुक्त है उस पंचायतों में आवश्यकता अनुसार मेट नियुक्ति एवं जो मेट 8-10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं उनको पांच महिला मेट नियुक्ति के कारण पंचायत से निकाला जा रहा है। इसमें तत्काल रोक लगाई जायें। पूर्व से कार्यरत मेटो को समय-समय पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाए। उक्त मांग पत्र सीईओ रश्मि चौहान को दिया गया है।वही इनकी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की रुपरेखा तैयार करने के लिए सभी मेट मुखर होकर अपने अधिकारों के लिए तैयार है।