NSUI पांढुर्ना ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर का किया स्वागत

अवेज सौदागर ने किया विधानसभा एनएसयुआई पांढुर्ना कि ओर से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर का स्वागत!

पाढुंरना विधानसभा एनएसयूआई ने नवनियुक्त जिला एनएसयूआई अध्यक्ष बनने पर अजय सिंह ठाकुर से सौजन्य मुलाकात कर उन्हे शुभकामनायें एवं बधाई दी एवं  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जिले के सांसद नकुलनाथ जी एवं जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष  विस्वनाथ ओक्टे जी का आभार प्रकट किया। जिसमे अवेज सौदागर, प्रतीक सांबारे, दिपांशु पराड़कर, सतीश नारनवरे, जुनेद कुरेशी आदि मौजुद रहे।