पहली पायरी धार्मिक स्थल मे झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
जुन्नारदेव। भारत देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है 22 जनवरी को श्री राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली इस गौरवशाली इतिहास को देखते हुए मंदिरों में साफ सफाई की जा रही है।इसी कडी में देवस्थली पहली पायरी मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य मार्ग और मंदिर परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई एसडीएम नेहा सोनी सीईओ रश्मि चौहान, स्वच्छता अभियान ग्रामीण कोआर्डिनेट सुनीता सिंह, मनरेगा एसडीओ बारु धुर्वे, संतोष सोनी,उद्यानिकी अधीक्षक राकेश आरसे,जन मंगल संस्थान से संजय बाहाने जनपद उपाध्यक्ष गोबरधन यदुवंशी, मनोज भौरे,जनपद सदस्य मनोहर चौकसे, सुकदेव शीलू सरपंच गणेश सरयाम, शंकर कुमरे सचिव महेश इवनाती, जयपाल यदुवंशी जीआरएस दीपक पवार, कमलेश सोमकुंवर दुर्गा यदुवंशी के द्वारा इस विशाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने यहां व्यापारियों को डस्टबिन वितरण करके उन्हें साफ सफाई रखने के लिए हिदायत दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि सहित जनपद का स्टाफ उपस्थित था। जुन्नारदेव से सोनू ऊईके की रिपोर्ट