अमरवाड। आदिवासी अंचल में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का,स्वागत । अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत ढोडाकुही भुडकुमढाना में संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया स्कूली, बच्ची, द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम ठाकुर निलेश कंगाली बसंत चौबे संतु साहू मंतलाल परतेती मुकेश सूर्यवंशी मिडिया प्रभारी स्वरूप इनवाती पत्रकार रामप्रसाद इनवाती सोमवती सरपंच ढोडाकुही भुडकुमढाना भुरेसी इनवाती कमलेश इनवाती सुरेंद्र राज सहसचिव उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2047 तक, विकसित भारत बनाने का संकल्प ग्राम वासियों को दिलाया गया और केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की, जानकारी दी विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनहित कि, योजनाओं की, जानकारी,दी गई
स्वरुप इनवाती की रिपोर्ट अमरवाड़ा