बंद कोयला खदान पुलिस ने देखी 

बंद कोयला खदान पुलिस ने देखी

परासिया, संववादाता सोनू उइके

 

 

 

CCN बड़कुही पुलिस ने बंद पड़ी कोयला खदान व ओसीएम का निरीक्षण कर क्षेत्र की अवैध गतिविधियों पर सूचना एकत्र की। डब्ल्यू सीएल की बंद खदान से क्षेत्र लोग जान पर खेलकर कोयला खुदाई कर परिवहन करते है। पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने ज्वाइनिंग लेकर पहले बंद खदानो का औचक निरीक्षण किया।बता दें कि बंद खदान में घुसकर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से खुदाई कर काला हीरा निकल के क्षेत्र के ईट भट्टे में सप्लाई किया जाता है। कोयला खदान के भीतर खुदाई करने पर कभी कभार मिट्टी धसक जाती ओर लोग दब जाते। पूर्व में अंबाडा उप कोल एरिया से कोयला निकलते वक्त भरभरा के मिट्टी गिरी जिसमे दो युवक दब गए दम घुटने से मौत हो गई। क्षेत्र में अवैध कार्य में लिप्त गुंडे बदमाश पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अवैध कोयला उत्खनन ओर परिवहन करने वालों के विरुद्ध एक्शन लेने के लिए तैयार है निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सैयाम शामिल थे।