न्यूनतम /अधिकतम समयावधि :-
- CCN ग्रुप, किसी भी प्रकार के लेन देन /व्यापार /पत्र व्यवहार /प्रतिउत्तर आदि के लिए न्यूनतम समय अवधि तीन दिन से लेकर अधिकतम पंद्रह दिनों के भीतर करने के लिए उत्तरदायित्व लेता है ,किन्तु किसी आपदा /संकट /मुश्किल घड़ी /कठिनाई /तकनिकी खराबी के कारण इस समयावधि को बढ़ाया जा सकता है।
वापसी /निरस्तीकरण :-
- CCN ग्रुप के द्वारा प्रदत्त आई डी कार्ड /माइक आई डी /कैमरा अथवा अन्य सामग्रियों को उपयोग न होने की स्थिति में सुरक्षित /नियत समयावधि अथवा दिए गए निर्देशों के अनुरूप ,सात दिन के भीतर संस्था कार्यालय में जमा करवाकर एन ओ सी लेना अनिवार्य होगा।
- किसी भी प्रकार की राशि किसी भी व्यक्ति के द्वारा एक बार देने /अथवा उसे संस्था के द्वारा प्राप्त कर लिए जाने की स्थिति में ,दाता को उसे वापस दोबारा पाने का अधिकारी नहीं माना जाएगा।
- CCN ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी के किसी भी असवैधानिक /गैरकानूनी /अभद्द्तापूर्ण कार्य के संलिप्ता सावित होने की स्थिति में ,उनकी सदस्यता स्वतः ही समाप्त समझी जावेगी।
- CCN ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि केवल एक वर्ष के लिए वैद्य मानी जाएगी , एक वर्ष की समाप्ति के उपरांत उसे बिना किसी सूचना के उसे निरस्त कर दिया जाएगा /ऐसा माना जाएगा।