महामहिम राज्यपाल श्री पटेल द्वारा विधानसभा निर्वाचन में सर्वाधिक मतदान होने और प्रदेश में व्दितीय स्थान प्राप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी अमरवाड़ा श्री धुर्वे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित*
CCN छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी श्री मंगुभाई पटेल द्वारा म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भोपाल में आयोजित 14वें राष्ट्रीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पर आज विधानसभा निर्वाचन 2023 में सर्वाधिक मतदान 86 प्रतिशत होने और प्रदेश में व्दितीय स्थान पर मतदान प्रतिशत होने पर छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 123 अमरवाड़ा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरवाड़ा के साथ ही जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है जो कि जिले के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा सभी को शुभकामनायें दी गई और भविष्य में होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 में भी इसी तरह मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने की अपेक्षा की गई है।