*सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर नियमित रूप से ध्यान देने के निर्देश*
CCN छिन्दवाडा/ 29 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने जनआकांक्षा पोर्टल में दर्ज समय सीमा प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें। जिनमें जवाब दर्ज नहीं हैं, आवश्यक कार्यवाही कर जवाब दर्ज कराएं। जिन प्रकरणों का निराकरण विभागीय नियमों के तहत नहीं किया जा सकता है, तो जवाब में इसका स्पष्ट उल्लेख करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा में डी ग्रेड में रहे विभागों को स्थिति सुधारने और ए ग्रेड वाले विभागों को स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गये। अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को राजस्व वसूली पर ध्यान देने और अपेक्षित प्रगति के निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आज से ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य शुरू हो गया है, जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनके विभाग प्रमुख उन्हें एफएलसी कार्य हेतु कार्यमुक्त कर भेजना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत प्राप्त सभी तरह के आवेदनों का निराकरण अंतिम तिथि तक किया जाना है, उन्होंने सभी एसडीएम को इस कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।