शहर की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन पहली बार में ही एमबीबीएस की परीक्षा में सफल

कॉर्न सिटी (लोकेशन -जुन्नारदेव ) जुन्नारदेव के दातला निवासी नसीम खान की बेटी जैनब खान फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम में पहली बार में ही चयन होकर शहर सहित जिले का नाम रोशन किया है माता-पिता दोनों नहीं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है मीडिया से चर्चा के दौरान उनके द्वारा कहा गया कि यह सफलता मेरे माता-पिता की है। खुद ही को कर बुलंद इतना खुदा तुझसे पूछे तेरी रजा क्या है।

बाइट: एमबीबीएस डॉक्टर जैनब खान 

जुन्नरदेव से सोनू उइके