प्रदेश के आदिवासी नेता राकेश परते ने छोडा कांग्रेस पार्टी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के साथ प्रदेश कार्यालय पर थामा भाजापा का दमन
- कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा।देश और प्रदेश मे आदिबासीयो की आवाज बुलंद करने बाले छिन्दवाड़ा पांडुरना के आदिवासी नेता राकेश परते समाज के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ समाजिक संगठन मे प्रदेश प्रवक्ता का भी दायित्व के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेंटी आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के पद पर कांग्रेस पार्टी के लिए निरनतर कार्य कर रहे थे राकेश परते विश्व रिकॉर्ड होल्डर , विधान सभा क्षेत्र पाडुरना मे स्वस्थ्य शिविर ,समाजिक गतिविधीया के साथ साथ निरन्तर लगभग 25 सालो से कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी के कार्यकर्ता के रूप मे निरंतर काम करते आ रहे थे कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया राकेश परते का कहना है आदिबासी समाज सम्मान को अपनी सबसे बडी पूँजी मानता है आदिवासी समाज सर्दियो से आपना योगदान राष्ट्र के विकास मे किसी न किसी रुप मे देता आ रहा है राकेश परते ने कहा मेरा कांग्रेस पार्टी मे किसी से कोई शिकायत नही बस मान – सम्मान हर कार्यकर्ता को मिलना चाहिए ताकि कार्यकर्ता आपने आप को गौरव महसूस कर सके राकेश परते ने कहा प्रदेश मे लगभग दो करोड देश मे 12 -14 करोड़ जनजातीय आदिवासी समाज जो कि भारत का मूलनिबासी निवास करता है भारतीय जनता पार्टी ने कई जनजातीय समाज से राज्यसभा सदस्य दिये , महामहिम राज्यपाल दिये , यह तक कि कल्पना से परे देश का सर्वोच्च पद प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति पद से समाज को गौरवान्वित कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के माननीय यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आपनी सभी समाज के प्रति समानता की इच्छा शक्ति को धरातल मे उतर कर उत्तम सन्देश प्रदेश , देश ,विश्व के सामने प्रस्तुत किये है इन्ही सभी बातो से पेरित होकर चिन्तन मनन कर भारतीय जनता पार्टी का दमन मेने माननीय पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अघ्यक्ष माननीय वी डी शर्मा , माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी , माननीय पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा , माननीय विधायक भोपाल भगवान दास सबनानी , सैयद जाफर , बंटी पटेल ,अजय सक्सेना ,उज्जवल चोहान , शहवाल खान , रोमी राय ,संदीप रघुवंशी , धर्मेन्द्र गोस्वामी , अशोक मानापुरे की गरिमापूर्ण उपस्थित मे भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्राथमिक सदस्यता लेकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार का सदस्यता ली राकेश परते ने छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष माननीय विवेक बंटी साहू , पांडुरना जिले की जिलाध्यक्ष माननीय वैशाली महाले सहित समस्त प्रदेश व जिले के भारतीय जनता पार्टी परिवार का आभार व्यक्त करता किया !