CHHINDWARA  PRO: कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ. नरेश गोन्नाडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल.एन. साहू, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अर्चना कैथवास, एस.एन.सी.यू. नोडल अधिकारी डॉ. अंशु लंबा, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक एवं सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश कुमार शिवहरे तथा समस्त विकासखंडों के सीडीपीओ उपस्थित रहे।

        कलेक्टर श्री सिंह ने अगस्त महीने में जिले में शून्य मातृ मृत्यु दर्ज होने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और इस उपलब्धि को आगे भी कायम रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में मातृ मृत्यु स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष निगरानी में रखने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि यदि दवाइयाँ उपलब्ध नहीं होंगी तो बाहर से मंगवाई जाएंगी तथा अग्रिम व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में मातृ मृत्यु दर प्रदेश से भी कम है, जो सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है, इसे आगे और बेहतर बनाया जाए। जिले के दस्तक अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर श्री सिंह ने बधाई दी।

        कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि ब्लॉक स्तर से सामान्य डिलीवरी के मामलों को जिला अस्पताल में अनावश्यक रूप से रेफर करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए। उन्होंने बीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि केवल गंभीर मामलों को ही रेफर किया जाए, ताकि जिला अस्पताल में हाई रिस्क प्रसव बेहतर तरीके से सुनिश्चित हो सकें। कम वजन वाले बच्चों की संख्या में कमी होने पर उन्होंने सभी को बधाई दी और निर्देश दिए कि जिन नवजात शिशुओं का वजन 1500 ग्राम या उससे कम हो, उनकी माताओं से गर्भावस्था के दौरान खानपान संबंधी जानकारी एकत्र की जाए। साथ ही शिशु मृत्यु (0 से 1 वर्ष) का ऑडिट किया जाए, जिससे त्रुटियों की पुनरावृत्ति न हो।

       स्वस्थ यकृत मिशन (2025-26) में जिले को अवार्ड प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने पूरे अमले को बधाई दी और आगे भी इसी तरह के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने 0% Med Ea PR स्टेटस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी डॉक्टरों से स्पष्टीकरण माँगा और बीएमओ एवं बीपीएम को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बिछुआ (11%) और चौरई (19%) ब्लॉकों में ओपीडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्य 1500 प्रति संस्था से कम रहने पर संबंधित बीएमओ से स्पष्टीकरण माँगा और शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने टीबी की स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए तथा सिकल सेल एनिमिया की स्क्रीनिंग कम होने पर बिछुआ बीएमओ से स्पष्टीकरण माँगा। जिन सीएचओ ने 22% से कम स्क्रीनिंग

की, उनके वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। इसी तरह आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति तेज करने, विशेषकर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए, निर्देशित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण ट्रैकर डेटा नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए और पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.