Skip to content
-
Terms and Conditions:-
- कॉर्न सिटी न्यूज़ ® / कॉर्न सिटी ग्रुप के नियम अनुसार कंपनी अपनी नियम और सर्तो को बदलने के लिए सदैव एवं कभी भी बदलने के लिए पूर्ण रूप से स्वातंर मानी जावेगी।
- CCN ,अपने नियम तथा शर्तों पर परिवर्तन के लिए किसी अन्य व्यक्ति की गए /सुझाव /अनुमति लेना आवश्यक नहीं होगा।
- CCN ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि केवल एक वर्ष के लिए वैद्य मानी जाएगी , एक वर्ष की समाप्ति के उपरांत उसे बिना किसी सूचना के उसे निरस्त कर दिया जाएगा /ऐसा माना जाएगा।
- CCN ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी के एक वर्ष की समाप्ति के उपरांत उसे पुनः नवीनीकरण हेतु नए नियम अनुसार पुनः नवीनीकरण संस्था के द्वारा किया जाएगा।
- CCN ग्रुप के सदस्य /मेंबर /संवाददाता /ब्यूरो /कर्मचारी आदि के द्वारा दी जाने वाली खबरें /न्यूज़ जानकारी अच्छे से जाँच लेवे उसके उपरांत ही कॉर्न सिटी न्यूज़ ® /CCN ग्रुप के पास भेजे, ख़बरें /न्यूज़ प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार स्वयं की होगी। परन्तु ख़बरें /न्यूज़ प्रकाशित होने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत /परेशानी होने पर कॉर्न सिटी न्यूज़ ® /CCN ग्रुप उन प्रकाशित ख़बरों /न्यूज़ पर संशोधित /खंडन के लिए सहायता करेगा।
- CCN ग्रुप /मालिक /डायरेक्टर /संपादक अथवा अन्य पर किसी भी प्रकार का आरोप /प्रत्यारोप /शिकायत करने के पूर्व, उसकी सत्यता की जांच उचित प्रकार से कर लेवें ,अन्यथा शिकायतकर्ता पर CCN ग्रुप का नाम बदनाम /ख़राब /छवि बिगड़ने, के आरोप में क़ानूनी कार्यवाही /मानहानि करने के एवज में मुकदमा कायम कर आरोपी केख़िलाप हर्जाना वसूल किया जावेगा।
- CCN द्वारा प्रकाशित किसी भी खबर /सूचना / अथवा किसी अन्य भाग को बिना सूचना दिए अथवा सहमति /अनुमति प्राप्त करे अन्य के द्वारा द्वारा छपा जाना अथवा किसी अन्य रूप में दिखाकर /उसे नए रूप में लाकर स्व लाभ/ व्यापारिक प्राप्त करना अनीतिपूर्ण / असंवैधानिक /कूटरचित मानकर उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही , बिना सुचना दिए भी की जा सकती है।
- CCN द्वारा प्रकाशित किसी भी प्रकार के विज्ञापन /निविदा /इस्तिहार/सूचना आदि की सत्यता /प्रमाणिकता /उपयोगिता आदि की जाँच /पड़ताल /छान बीन /अथवा साम्नाधित सत्य अथवा पूरी जानकारी प्राप्त करना स्वयं की जिम्मेदारी समझी जावेगी , किसी भी विज्ञापन /निविदा /स्तिहार/सूचना आदि की असत्य होने की स्थिति में निविदा।/विज्ञापन आदि के डायरेक्टर /प्रेषक /निर्माणकर्ता /प्रस्तुतकर्ता /निदेशक आदि ही जिम्मेदार समझा जावेंगे , इसके लिए हमारी संस्था किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेती है।
- विवाद की स्थिति खड़ी होने पर सन्दर्भित मामले की लिखित सुचना देकर सूचित करना ,उसे आपसी सहमति से सुलझाया जाना आवश्यक होग़ा। न्यायालय जाने की स्थिति में , न्याय क्षेत्र छिन्दवाड़ा मध्य प्रदेश होगा। शर्तें लागू।