कोई भी जिज्ञासु व्यक्ति ,पुरुष /महिला अथवा लड़का /लड़की जो कॉर्न सिटी न्यूज़ ® /(ccn) के साथ मिलकर ,संस्था के विकास /उन्नति / उन्नयन में अपनी सहभागिता देना चाहता है ,वह सभी संस्था से जॉब /नौकरी /कार्य करने हेतु संपर्क कर सकते हैं।
- पार्ट टाइम जॉब।
- फुल टाइम जॉब।
- वर्क फ्रॉम होम। और
- अन्य।
संभावित कार्यों की लिए स्थान रिक्त है :-
- ऑफिस बॉय।
- न्यूज़ एंकर।
- कैमरामैन।
- वीडियो एडिटर /क्रिकेटर।
- न्यूज़ राइटिंग वर्कर।
- टेक्निकल सपोर्ट।
- टाइपिस्ट।
- संवाददाता /रिपोर्टर।
- क्राइम।
- राजनीति।
- खेल।
- शिक्षा।
- धर्म।
- पर्यटन।
Opportunity
कॉर्न सिटी न्यूज़ ® /(ccn) के द्वारा युवाओं को मीडिया जगत में आगे बढ़ने और समाज के बीच अपना नाम रोशन करने की अनेक उपलब्धियाँ /अवसर देता है।
हमारी संस्था में ,लेखन , आर्टिस्ट वर्क ,सम्पादकीय ,फोटोग्राफी ,ब्लॉग्गिंग, विचार मंथन जानकारी साझा आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं तथा अवसर हैं।
कोई भी व्यक्ति आपने रुझान /अनुभव के आधार पर संस्था से जुड़कर ,संस्था स्वयं को समाज के समक्ष अपने आप को रख सकता है।
ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में भी हमारी संस्था ,गंभीरता से आगे बढ़ रही है ,जहाँ पर अनेक युवा अपने अनुभव /जानकरी /एक्टिविटी /क्रिएटिविटी एवं अन्य प्रकार के कार्यों को रचित कर हमारे साप्ताहिक अखवार /समाचार पत्र /पत्रिका आदि में स्थान पा सकता है।
इन सभी ,अनेक उपलब्धि के माध्यम से आज का युवा वर्ग /प्रौढ़ वर्ग अपनी दैनिक आमदनी का विकल्प बनाकर अपने परिवार /देश को आर्थिक रूपसे मजबूत करने में अपनी हिस्सेदारी दे सकता है।
किसी भी हिस्टोरिकल प्लेस / स्थान /मंदिर /गुफा आदि के विषय में जानकारी साझा कर भी आर्थिक लाभ लिया जा सकता है।
स्वस्थ /हेल्थ अथवा डाइटिंग /योग /फिटनेस एक्सकेर्सीसे /गेम आदि के विषय में अनुभव ,ज्ञान /जानकारी अथवा किसी भी प्रकार के साइंटिफिक /वैज्ञानिक अनुभव /क्रियकलाप आदि के विषय में जानकारी साझा कर उसे समाचार पत्र में स्थान दिया जा सकेगा।
समाज /सामाजिकता ,लोगों की समस्या /कहानी /चुटकुले /गीत /कविता आदि के लेखन कार्य करने के लिए भी कॉर्न सिटी न्यूज़ ® /(ccn) से जुड़कर लम्बे आर्थिक लाभ उठाया जा सकता। एसी अनेक संभावनाएं युवा /युवतियों को प्रदान करने के लिए कॉर्न सिटी न्यूज़ ® /(ccn) सदैव तात्पर है।