बिजली के करंेट से पीड़ित को नहीं मिल रही प्रशासनिक सहायता जन सुनवाई में परिजनों ने सौंपा ज्ञापन

CCN/छिंदवाड़

छिंदवाड़ – ग्राम हिर्री तहसील अमरवाडा निवासी राजेश सिंगोतिया के पुत्र चंद्रकांत उर्फ राजा सिंगोतिया जो कि दिनांक 15 मार्च 22 को ग्राम के ही कृषक की गेहॅू की फसल में लगी आग को बुझाने गया हुआ था इसी दौरान उसके उपर 11 के.व्ही. विद्युत लाईन आपस में टकराने से गिर गई और चंद्रकांत इस विद्युत लाईन के करंट से बुरी तरह से 80 प्रतिशत झुलस गया, जिसे गंभीर अवस्था में नागपुर में निजी चिकित्सक के यहाॅ भर्ती कराया गया है, जहाॅ उसका उपचार लगातार जारी है, और परिजनों के अनुसार अभी तक उसके इलाज में लगभग 4-5 लाख रूपये लग चुके हैं, परंतु शासन या विद्युत विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता मुहैया नहीं करायी गयी है । जबकि घटना के दौरान स्थानीय थाना प्रभारी एवं एस.डी.एम. के द्वारा पीड़ित परिवार को संपूर्ण इलाज करवाने आश्वासन दिया गया था ।

परंतु आज दिनांक तक पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है और पीड़ित पिता जो कि छोटे से कृषक हैं किसी तरह अपने पुत्र का इलाज सेठ साहूकारों से कर्ज लेकर करवा रहे हैं । जिसके चलते आज परिजनों ने जन सुनवाई में कलेक्टर महोदय को पुनः आवेदन देकर पीड़ित पुत्र के इलाज हेतु सहायता की मांग की साथ ही इस घटना में दोषी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है ।