CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा – ग्राम चैखड़ा वार्ड नंबर 9 के ग्रामीणों ने कांग्रेस अ.जा. महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष श्रीमती संतोषी गजभिये के नेतृत्व में जन सुनवाई में कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि वे विगत 25 वर्षो से इस वार्ड में निवासरत हैं परंतु उन्हे रोड, नाली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाने के कारण अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं बारिस के समय में रास्ता नहीं होने के कारण बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है । ग्रामीणों ने अपील की है कि उनके वार्ड में शीघ्रतिशीघ्र रोड एवं नाली की व्यवस्था की जावे । इस अवसर पर संतोषी गजभिये, संदीप पासवान, अनिल गजभिये, फूलकुमारी जावरे, संदीप डेहरिया, रोशन इंगले, सोनू गोहर, सोहन लालवंशी, रमेश बेले, सिद्धान्त थनेसर, प्रकाश मेहरोलिया, अंबिका इवनाती, सुनीता मर्सकोले, महाबती भलावी, संगीता इवनाती, पूनम धुर्वे, विनिता नोलारे, कल्पना इवनाती, रेशमी युवनाती, सेन्ती इवनाती, शिवकुमारी कोलारे, मालती ककोड़िया, सीमा कोलारे, अरविन्द इरपाची, संदीप परतेती, आशा धुर्वे सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे ।