15°C New York
April 19, 2025
डिजीटल मेम्बरशीप को लेकर ग्रामीण युवक कांगे्रस की बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा राजनिती

डिजीटल मेम्बरशीप को लेकर ग्रामीण युवक कांगे्रस की बैठक संपन्न

CCN
Apr 5, 2022

CCN/छिंदवाड़ा

छिन्दवाड़ा:- डिजीटल मेम्बरशीप को लेकर ग्रामीण युवक कांगे्रस की क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक ग्राम बनगांव में 5 अप्रैल को संपन्न हुई । इसमें डिजीटल मेम्बरशीप अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को जोड़ने के लिये सभी युवक कांगे्रस के क्षेत्रीय अध्यक्षों को निर्देशित किया गया और 15 अप्रैल तक डिजीटल मेम्बरशीप का कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया गयां 15 अप्रैल युवक कांगे्रस की डिजीटल मेम्बरशीप की आखिरी तारीख है। बैठक में बढ़ती हुयी मंहगाई ,पेट्रोल ,डीजल,गैस के लिये भी चर्चा की गयी और बढ़ती हुयी बेरोजगारी और निरंतर चल रही शिवराज सरकार द्वारा व्यापम 3 घोटाला पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में जो फर्जी वाड़ा हुआ ,संविदा शिक्षा वर्ग 3 के पद के लिये जो आॅनर शीट शिवराज चैहान के ओ.एस.डी.लक्ष्मण सिंह मरकाम का स्क्रीन शाॅट लीक किया गया। उस पर चर्चा की इन बातों को ग्रामीणों युवाओं तक पहंुचाने के लिये कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया और रामनवमी और हनुमान जयंती पर आयोजित रैली में युवाओं को अधिक संख्या में एकत्रित होने की अपील की गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ,जिला युवक कांगे्रस के अध्यक्ष एकलव्य यहके ,छिन्दवाड़ा युवक कांगे्रस के अध्यक्ष पिंचू बैस ,सूरज यादव ,कार्तिक वानखेडे ,राजदीप चैधरी ,रोहित वर्मा ,अंशुल धारपुरे ,अर्पित ठाकुर ,पवन चन्द्रवंशी,राहुल कहार ,शंकर चन्द्रवंशी ,दीपा कुमरे ,दिनेश साहू ,बृजेश टेकरे ,नितिन अहिरवार ,घनश्याम नागवंशी, कमलेश चन्द्रवंशी ,गोलू पटेल,मनीष रघुवंशी ,नितेश उसरेठे ,शिशिर चैरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।