अतिथि शिक्षक तरसे मानदेय को

बिछुआ विकासखंड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों का मई एवं जून का मानदेय आज तक नहीं मिला है। जबकि अन्य आदिवासी विकास खंडों में अतिथि शिक्षकों को मानदेय दिया जा चुका है । आरोप है कि शासन के निर्देशों के बाद भी बीईओ ने मानदेय संबंधी जानकारी भी स्कूलों से नहीं मंगाई है।

छिन्दवाड़ा/बिछुआ:- बिछुआ विकासखंड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों का मई एवं जून का मानदेय आज तक नहीं मिला है। जबकि अन्य आदिवासी विकास खंडों में अतिथि शिक्षकों को मानदेय दिया जा चुका है । आरोप है कि शासन के निर्देशों के बाद भी बीईओ ने मानदेय संबंधी जानकारी भी स्कूलों से नहीं मंगाई है। अतिथि शिक्षकों ने मई जून माह का मानदेय शीघ्र देने की मांग की है। उनका कहना है कि कोरोना काल में आर्थिक संकट व महंगाई की वजह से परिवार चलाना भारी पड़ रहा है। जागरूकता के लिए निकाली रैली :अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिछुआ में घर-घर जा कर लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज ठाकुर, बी ईओ केके पाटील, बीआरसी आर एन पाल रैली में शामिल हुए। नगर परिषद ,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग के कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुलिस विभाग के कर्मचारी भी रैली में मौजूद थे। सभी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा।