जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया यह शुभ कार्य
ccn/डेस्क
नागपुर से बॉलीवुड अभिनेता संदेश नंदकिशोर गौर ने अपने जन्मदिन के मौके पर नागपुर शहर में स्थित लाइफलाइन ब्लड बैंक, रामदासपेठ में डेंगू के मरीज़ों के लिए प्लाज़मा और प्लेटलेट्स डोनेट किया | अभिनेता संदेश ने बताया की नागपुर में जिस तेज़ी से डेंगू फैल रहा हैं तो उसको नियंत्रण करने के लिए सतर्क रहना ज़रूरी हैं | प्रशासन अपना काम बहुत अच्छे तरीके से कर रहा हैं लेकिन हमें भी खुद आगे आकर डेंगू मलेरिया के मरीज़ो की मदद करना चाहिए | इसलिए मैंने पहले खुद प्लाज़्मा और प्लेटलेट्स डोनेट किया हैं और मैं आम जनता से निवेदन करता हूँ की वह भी आगे आकर ब्लड, प्लाज़्मा और प्लेटलेट्स डोनेट करे जिससे किसी ज़रुरतमंद इंसान की जान बचाई जा सके |
अभिनेता संदेश गौर हिंदी फिल्म “मीराधा”, मराठी फिल्म “झिंग प्रेमाची” और “भला मानुष” में बतौर मुख्य अभिनेता व अनेकों टीवी धारावाहिक, शार्ट फिल्म और वेब सीरीज में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है और बहुत जल्द एक नई हिंदी फिल्म में नजर आने वाले है |
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब संदेश गौर ने अपना प्लाज़मा और प्लेटलेट्स डोनेट किया और वह खुद को बहुत हेल्थी मेहसूस कर रहे हैं और उनको कोई कमज़ोरी मेहसूस नहीं हुई हैं | अभिनेता संदेश गौर ने आप सभी से अनुरोध किया हैं की आप सब भी आगे आकार डोनेट में सहयोग करे और अपने शहर को साफ सूत्र और स्वच्छ रखे |