15°C New York
April 19, 2025
अमरवाड़ा विधानसभा एन.एस.यू.आई. ने छत्रवृति व एमएससी के लिये सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा

अमरवाड़ा विधानसभा एन.एस.यू.आई. ने छत्रवृति व एमएससी के लिये सौंपा ज्ञापन

CCN
Sep 27, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाडा/अमरवाड़ा:-  विधानसभा एनएसयूआई अमरवाड़ा के द्वारा शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत दो वर्षों से एक शासकीय महाविद्यालय मैं अध्यनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं अमरवाड़ा महाविद्यालय एमएससी नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बंद हो जाती है एमएससी करने के लिए छात्र छात्राओं को छिंदवाड़ा जाना पड़ता है उसी का अभाव छात्रों की पढ़ाई बंद हो जाती है ज्ञात हो कि महाविद्यालय में विगत् 2 वर्ष एस.टी., एस.सी. ओ.बी.सी. के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है, और न ही गृह आवास का पैसा मिल पा रहा है, और वर्तमान में नवीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है, ऐसी स्थिति में इन विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति खाते में नहीं आने से छात्र-छात्रायें प्रवेश से वंचित हो रहे हैं । क्योंकि विगत् दो वर्षो से कोविड महामारी के चलते छात्र-छात्राओं के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिससे कालेज के विद्यार्थियों के छात्र प्रदान की जा जावे । इस अवसर विधानसभा एनएसयूआई प्राभारी सांसद प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह पटेल विधानसभा अध्य्क्ष हिमालय डेहरिया विधानसभा संन्यबयक वसीम खान विधानसभा अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इरशाद खान ब्लाक अध्य्क्ष सत्येंद्र पटेल नगर एसयूआई अध्य्क्ष शिबू पटेल एनएसयूआई क्षेत्रीय कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप लोधी क्षेत्रीय ब्लॉक अध्यक्ष राजा चंद्रवंशी क्षेत्रीय ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम नागवंशी आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष दीपू ग्रीन सुमित पटेल राहुल वर्मा विजय कहार सुमित वर्मा गगन मेहरा मिशु करोसिया एकलव्य कालेज अध्य्क्ष पीयूष वर्मा लोकेश वर्मा पीतम वर्मा केशव डेहरिया सोनू मेहरा एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता और कालेज के विद्यार्थी उपस्थित थे ।