डिंडोरी/ समनापुर जनपद मुख्यालय एवं संयुक्त मोर्चा अधिकारी कलम बंद हणताल पर
,संयुक्त मोर्चा प्रदेश स्तरीय आह्वान,पर,चल,रहेअनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल का 8 वां दिन भी जनपद पंचायत समनापुर में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन एवं हनुमान चालीसा पाठ किया गया पूरे जोश के साथ जारी रहा। संयुक्त मोर्चा के सभी 17 घटक संगठनों के अधिकारी कर्मचारी अपनी जायज मांगो को लेकर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लामबंद रहे ये भी चेतवानी दिए जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हणताल जारी रहेगा
*डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट*