अलॉटमेंट के बाद भी बीए में 291 आवेदक छात्रों ने नहीं लिया दाखिला

कुछ संकाय में बहुत कम दाखिला भी हुआ है।

 

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के लिए कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण बुधवार रात समाप्त हो गया। पहले चरण के बाद पीजी कॉलेज एवं राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में कुछ संकाय में 90 तो कुछ में 50 प्रतिशत तक सीट भर गई है। हालांकि कुछ संकाय में बहुत कम दाखिला भी हुआ है। पहले चरण में पीजी कॉलेज में बीए में कुल 1300 में से 1156 आवेदक विद्यार्थियों को सीट आवंटन पत्र जारी किया गया था, जिसमें से 865 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश शुल्क का भुगतान कर अपनी सीट सुनिश्चित की। 291 आवेदक विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया। वहीं राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में बीए में कुल 1000 सीट है। इस संकाय में पहले चरण में 925 आवेदक छात्राओं को सीट आवंटन पत्र जारी किया था, जिसमें से 716 छात्राओं ने ही प्रवेश शुल्क का भुगतान किया। कॉलेज में अब बीए में 284 सीट रिक्त है। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम चरण 1 से 25 अगस्त तक आयोजित किया गया। इसमें 1 से 12 अगस्त तक आावेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन का मौका दिया गया था। वहीं 2 से 14 अगस्त तक ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन हुआ। 20 अगस्त को गुणानुक्रम के आधार पर सीट आवंटन पत्र जारी किया गया था। 21 से 25 अगस्त तक आवेदक विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क का भुगतान कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करना था।

अब आगे क्या
जिन विद्यार्थियों ने अभी स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है या फिर आवेदन करने के बाद भी उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है उनके लिए 28 अगस्त से द्वितीय चरण शुरु होगा। 28 अगस्त से 3 सितंबर तक अपंजीकृत आवेदक ऑनलाइन पंजीयन कराएंगे तथा पूर्व से पंजीकृत एवं प्रवेश निरस्त कराने वाले आवेदकों द्वारा इसी तिथि में ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज एवं विषय समूह का विकल्प दिया जाएगा। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन होगा एवं 10 अगस्त को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।

प्रथम चरण के बाद पीजी कॉलेज में स्नातक में रिक्त सीट की स्थिति

संकाय टोटल सीट रिक्त सीट
बीए 1300 291
बीकॉम 500 99
बीकॉम प्लस कम्प्यूटर 250 26
बीएससी मैथ 450 89
बीएससी जुलॉजी 50 43
बीएससी मैथ प्लस कम्प्यूटर 200 43
बीएससी बायो 450 128
बीएससी बायो प्लस कम्प्यूटर 200 27
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी 50 22
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 50 16
बीसीए 50 9
बीबीए 50 11
———————————————

प्रथम चरण के बाद गल्र्स कॉलेज में स्नातक में रिक्त सीट की स्थिति

संकाय टोटल सीट रिक्त सीट
बीए 1000 284
बीकॉम 240 121
बीकॉम प्लस कम्प्यूटर 120 91
बीएससी मैथ 240 148
बीएससी मैथ प्लस कम्प्यूटर 120 77
बीएससी बायो 610 167
बीएससी बायो प्लस कम्प्यूटर 180 125
बीएचएससी 100 98