15°C New York
January 30, 2026
अवैध रूप से चल रहा ग्राम बरेंडा का क्रेशर ,
ताजा खबर मध्यप्रदेश

अवैध रूप से चल रहा ग्राम बरेंडा का क्रेशर ,

Jan 1, 2022

CCN/डिंडोरी, गाड़ा सरई

डिंडोरी/गाड़ासरई , जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत आने वाले वन ग्राम के ग्राम बरेंडा में अवैध रूप से क्रेशर का संचालन हो रहा है, ग्राम बरेंडा के लोगों का कहना है कि 2017 18 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण होना था ,जिसके लिए क्रेशर लगाया गया था,और सड़क साल भर के अन्दर बना दी गई थी।

पर सड़क का निर्माण पूरा हो जाने के बाद भी क्रेशर अपनी जगह पर आज तक लगा हुआ है। और ग्राम के लोगों का यह भी कहना है कि प्रेशर संचालक पूरे क्षेत्र में महंगे दामों पर गिट्टी दे रहा है, जिसकी रॉयल्टी भी लोगों को नहीं दी जाती, क्रेशर संचालक के द्वारा लगभग 3 वर्षों से बिना रॉयल्टी के गिट्टी आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही है। वहीं क्रेशर संचालक ने जमीन लीज पर ली है, पर उसका किराया भी सही समय पर नहीं दिया जाता, ग्राम के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध क्रेशर का संचालन हो रहा है, बरेंडा निवासी पवन उरेती ने बताया कि हम लोगो ने क्रेशर बन्द करने कई बार क्रेशर मालिक को कहा, पर मना करने के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहा है ,उनका कहना है कि हमारा घर क्रेशर के पास है ,और यहाँ दिनभर क्रेशर चलता है, जिसकी धूल से हमको परेशानी होती है, और हमारी खेती में भी असर पड़ रहा है, पर इन सब बातों को अनदेखा कर क्रेशर संचालक द्वारा बिना किसी डर के क्रेशर चला रहा हैं ,