खबर जनपद मुख्यालय मेहदवानी से लगे हुए ग्राम मनेरी
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/जनपद मुख्यालय मेहदवानी की ग्राम मनेरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो महिलाएं बेहोश हो गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदवानी लाकर भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार ग्राम मनेरी निवासी गौरी बाई पति बजागी बैगा तथा मेहमानी में आई चंदवाही निवासी महिला बंजरिया बाई पति प्रहलाद बैगा के साथ घर में चावल बीन रही थी तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दोनों महिलाएं बेहोश हो गई परिजन द्वारा इसकी सूचना आपातकालीन वाहन को देते इसके पहले मेहदवानी से शाहपुरा जा रहे एंबुलेंस वाहन की पायलट सुरेश दास को घटना की जानकारी लगी उन्होंने मानवता दिखाते हुए शहपुरा जाना छोड़कर तत्काल घायल महिला को संविदा स्वास्थ्य केंद्र मेहदवानी में लाकर भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिलाओं को होश आया बताया जा रहा है कि महिलाएं अपने घर पर भोजन के लिए चावल बीन रही थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गई जिन के उपचार के दौरान होश आया