गौ शाला मे देर रात अचानक आग लगने से 8-10 मवेशियो की हुई मौत
CCN/डिंडोरी,ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/जनपद पंचयात अमरपुर अंतर्गत ग्राम खुडीया में अचानक आग लगने से मवेशी की मृत्यु अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत खरवा टोला मे देर रात गौशाला मे आग लगने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलपत सिह ,पिता राम सिह ठाकुर निवासी ग्राम पंचायत खुड़िया रैयत खरवा टोला जिला डिंडोरी निवासी के गौशाला मे देर रात अचानक आग लगने से आठ मवेशियो की मौके मे मौत हो गई ।सुबह गौ शाला मे आग लगने की जानकारी ग्रामीण सहित मवेशी मलिक खिलपत सिह को हुई तब तक बहुत देर हो चुकि थी ओर गौ शाला मे आठ गाय भेसो की मौके पर मौत हो चुकि थी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है घटना की जानकारी के बाद से गाँव मे शौक व्याप्त है