
आज ग्राम सांवरी बाजार में कांग्रेस परिवार के द्वारा “राष्टपिता महात्मा गांधी जी” और पूर्व प्रधानमंत्री “लालबहादुर शास्त्री जी” की जयंती मनाई गई…!
CCN/कॉर्नसिटी
2 अक्टूबर का दिन भारत के लिये बहुत महत्वपूर्ण होता हैं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अलावा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी होती है महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती मनाई गई उसी प्रकार शास्त्री जी की 118 वी जयंती मनाई गई उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया…!
सभी लोग उपस्थित थे
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री रामकृष्ण माटे , नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाठक , वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच भीम सूर्यवंशी , पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी रविशंकर पटवारी , रवि बनवारी , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष दुबे लाल चंद्रवंशी , वर्तमान जनपद सदस्य पंकज पाठक, जिला सेवा दल सचिव अयूब खान , सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष श्री गोपाल सोनी , टंटीराम बुनकर , गोधन पवार , हबीब उल्लाह खान , पवन सोनी , बबलू साहू , राजू राजनकर, झुग्गी झोपड़ी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद वसीम खान, जिला सेवा दल से नीरज सूर्यवंशी, क्षेत्रीय आईटी सेल प्रभारी राजेश कोड़ले, क्षेत्रीय सेवादल अध्यक्ष आशु बघेले, पूर्व ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव बनवारी, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सोनी, नगर युवा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विकास पवार, श्री झनक देशमुख, लक्ष्मीनारायण बघेले, सतीश बघेले, रामलाल उईके, रवि उईके, क्षेत्रीय एनएसयूआई अध्यक्ष आदेश पवार, विजय पटवारी, सोनू साहू, अजहर खान, तालिब खान, प्रशांत सोनी, आनंद यादव, तौफीक खान, शहबाज खान, शहजाद खान, सुमित पाठक, अंकित साहू एवं कृष्णा पाठक सहित अन्य कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे…!