CCN/कॉर्नसिटी

छिन्दवाड़ा :-  राष्ट्रीय विचार मंच के प्रमुख हिमाचल ठाकुर के नेतृत्व में आज चार फाटक चौराहा पर कश्मीर में हिंदुओं की हत्या व हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन कर नारेबाजी की एवं पाकिस्तान का पुतला दहन किया इस दौरान भाजपा नेता शिव मालवी , विजय पांडे , धर्मेंद्र मिगलानी, अरुण शर्मा , इंद्रजीत पटेल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इन सब चीजों को देखते हुए आम जन में आक्रोश की भावना दिखाई दे रही है

CCN से रामकिशोर पवार की रिपोर्ट

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.