आदिवासी की जमीन को जनरल में बदलने का बड़ा कारोबार

CCN/डेस्क

 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में  विगत कुछ वर्षों से आदिवासियों की जमीन को (सामानय वर्ग के नाम रजिस्ट्री )जनरल  के नाम करवाने का बड़ा कारोबार चल रहा है जिसमें शहर के जाने-माने भू माफिया और इनका साथ दे रहे हैं जिले के कुछ बड़े अधिकारी जिसके चलते आदिवासियों की जमीन धीरे धीरे उनके हाथों से जा रही है आदिवासी अपने कागज ले लेकर घूम रहे हैं उनकी जगह जमीन ढूंढ रहे हैं पर सूत्रों से पता चला कि आदिवासियों की जमीन (सामानय वर्ग के नाम रजिस्ट्री )जनरल कैटेगरी के लोगों के नाम धड़ल्ले से चल रहा है
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में विगत वर्षों से जमीन में नाम बदलने का काम चल रहा है यह काम जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों के सांठगांठ से भू-माफिया को बढ़ावा दे करके किया जा रहा है यहां भू-माफिया आदिवासियों की जमीन और कुछ सरकारी जमीन को कब्जा करके फिर सरकारी नौकरशाह के बलबूते पर भू -माफिया जमीन अपने नाम करके  लोगों को बेच रहे हैं और प्रशासन निंद्रासन में है ऐसा ही चलता रहा तो  नगर निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली सारी सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा होगा और सरकार ने जो जमीन आदिवासियों की बचाए रखे हैं उन पर भी बड़े भू -माफियाओं का कब्जा होगा बहुत ही जल्द अगले अंक में CCN न्यूज़ जिले में चल रहे अवैध कब्जा धारियों का नाम जमीन स्थान  उजागर करेगी