आदिवासी समाज की धर्मस्थली को लेकर गोंडवाना महासभा आज सौंपेगी

आदिवासी समाज की धर्मस्थली को लेकर
गोंडवाना महासभा आज सौंपेगी

छिंदवाड़ा – गोंडवाना महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. प्रहलाद सिंह कुसरे ने बताया कि आदिवासी समाज की देवस्थली ढिमराढाना देवस्थल बड़ादेव में नगर पालिक निगम द्वारा समाज के लोगों को बिना सूचना दिये प्लाटिंग की जा रही है, जिससे कि इस स्थान पर काम्पलेक्स का निर्माण किया जा सके । गोंडवाना महासभा इसकी घोर निन्दा करती है । इसके विरोध में आज गोंडवाना महासभा द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जायेगा, और उक्त जमीन में से आधा एकड़ जमीन राजस्व रिकार्ड में कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के नाम पर दर्ज कर पट्टा बनाये जाने की मांग की जायेगी । उन्होनें इस अवसर पर गोंडवाना से जुड़े समस्त संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।