चोरी को अंजाम देने शहपुरा डिंडोरी के शातिर बदमाश को भी किया था शामिल
8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,4 आरोपी फरार,पुलिस जांच में जुटे
CCN-सिवनी/डेस्क
मध्यप्रदेश/सहायक आबकारी अधिकारी, एक्स आर्मी मेन और मीडिया जगत को बदनाम करने वाले शख्स ने सराफा व्यवसाई के यहां डांका डालकर व्यवसाई की नींद उड़ाकर रख दी है वहीं पुलिस को मालामाल कर दिया है। गिरवी का अवैध कारोबार ओर सरकार से टैक्स चोरी करने के कारण सराफा व्यवसाई चोरी की वस्तु स्थिति भी पुलिस को नहीं बता पा रहा है। ऐसे में पुलिस की बल्ले बल्ले हो गई है क्योंकि क्षेत्र में करोड़ों की चोरी होने की चर्चा गर्म है पुलिस ने चोरी कर बेचे गए 27 लाख रुपए की रकम और तीन कार सहित 46 लाख रुपए का मश रुका जब्त किया है।
सहायक आबकारी अधिकारी,पूर्व आर्मी मैन, सहित मीडिया कर्मी भी चोरी में शामिल
सिवनी के बखारी गांव के सर्राफा व्यवसाई के यहां दिए थे चोरी की वारदात को अंजाम
चोरी का खुलासा-
मध्यप्रदेश/सिवनी/ सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात बखारी ग्राम के सराफा व्यवसाई के यहां हुई जेवरातों की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस चोरी की इस वारदात में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे जबलपूर में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी, गोकलपुर जबलपुर के पूर्व आर्मी मेन, जबलपुर के मीडिया कर्मी को चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल तीन कार को जब्त किया है जिसमे बोलरो कार सहायक आबकारी अधिकारी की है। पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले जबलपुर के पूर्व विधायक के रिश्तेदार सराफा व्यवसाई को भी गिरफ्तार कर 27 लाख रुपए चोरों से बरामद किए है।
इनका कहना –पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि बखारी ग्राम की अशोक साहू सर्राफा व्यवसाई ने बंडोल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोग चोरी कर घर तिजोरियों में रखे जेवरात ओर नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज का पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमे एक आर्मी का पूर्व सैनिक,सहायक आबकारी अधिकारी,मीडिया कर्मी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास बेचे गए जेवरातों की 27 लाख रुपए की रकम बरामद कर ली है। हालाकि चोरी कितने की हुई है सराफा व्यवसाई भी नहीं बता पा रहा है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।