आये दिन गायब रहते नाकेदार ,रात के अँधेरे में होती है सागौन की तस्करी

मोहली माता वनरक्षक आवास मैं नहीं रहते नाकेदार साहब

तामिया/वन परिक्षेत्र छिंदी के अंतर्गत आने वाला गांव मोहलीमाता जहां वन विभाग द्वारा वन रक्षक आवास बनाया गया है जिसमें लाखों की लागत से बिल्डिंग बनाया गया है लेकिन उसमें वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नाकेदार चौकीदार नहीं रहते हैं जिसके चलते पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई बेखौफ होकर लोग काट रहे हरे भरे पेड़ों को शासन द्वारा लाखों की लागत से पेड़ों को लगाए जाते हैं लेकिन बेखौफ होकर लोग इन पेड़ों को काट रहे है वन विभाग के उच्च अधिकारी भी इस ओर नहीं देते हैं ध्यान ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अधिकारी भी यहां तक नहीं आते हैं।

जिसके चलते नाकेदार एवं वन कर्मचारी मनमानी ड्यूटी करते हैं उच्च अधिकारी को भी इस बात को ध्यान देते हुए समस्या का हल करना चाहिए जिससे नाकेदार नाका में रहकर ड्यूटी करें जिससे हरे भरे पेड़ों की कटाई रोकी जा सके। ………….